ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
महादेवशाल में सावन में रूकेगी सात जोड़ी ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 4:53:55 PM
महादेवशाल में सावन में रूकेगी सात जोड़ी ट्रेन

रांची/चक्रधरपुर,  (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के चक्रधरपुर रेल मंडल अन्तर्गत हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में स्थित सारंडा जंगल के प्रसिद्ध शिव मंदिर महादेवशाल धाम हाल्ट पर तीन जोड़ी पैसेंजर और चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी डीआरएम छत्रसाल सिंह ने दी।

चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी भस्कर ने बताया कि बताया कि रेलवे ने मंदिर परिसर में एक अस्थायी टिकट काउंटर भी खोला है ताकि मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद भक्तों को वापसी यात्रा में टिकट लेने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि महादेवशाल धाम में 9 जुलाई से 8 अगस्त तक दो मिनट ठहराव को मंजूरी दी है। तीन पैसेंजर ट्रेन और उत्कल एक्सप्रेस महादेवशाल धाम हाल्ट पर प्रतिदिन रूकेगी, जबकि सावन के सभी सोमवार को अधिक भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेन हर रविवार और सोमवार को रुकेगी।

महादेवशाल में जिन ट्रेनों का होगा ठहराव होगा, उनमें टाटा-विलासपुर पैसेंजर(प्रतिदिन), टाटा-नागपुर पैसेंजर (प्रतिदिन), दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (रविवार व सोमवार), टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस (रविवार व सोमवार), हावड़ा-कोरापुट एक्सप्रेस (रविवार व सोमवार), पूरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (प्रतिदिन) और सारंडा पैसेंजर (प्रतिदिन) प्रमुख हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS