झारखंड
बिजली कर्मियों ने मांगा एमडी का इस्तीफा
By Deshwani | Publish Date: 6/7/2017 3:42:44 PM
रांची, (हि.स.)। राजधानी रांची में अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने गुरुवार को श्रमायुक्त कार्यालय का घेराव कर बिजली वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) के इस्तीफे की मांग की। राजधानी के राजेन्द्र चौक के पास बिजलीकर्मी जमा हुए और जुलूस की शक्ल में श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बिजलीकर्मी अपनी अनुबंध सेवा का विस्तार किए जाने और वर्तमान में चल रही ठेका प्रथा का विरोध कर रहे थे। और एमडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष भानु कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमलोगों की हड़ताल का लगभग दो माह होने को हैं। हमलोग श्रम विभाग से न्याय मांगने के लिए आए हैं । हम श्रम विभाग से मांग कर रहे हैं कि हमारे साथ आउटसोर्सिंग की जो व्यवस्था की जा रही है उसे रद्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम डटे रहेंगे। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि इन हड़ताली बिजली कर्मियों को मुख्य विपक्षी दल झामुमो का समर्थन मिल रहा है। बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने इनके समर्थन में धरना प्रदर्शन किया था। झामुमो के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि अगर बिजली कर्मियों की मांगों को नहीं माना गया तो श्रावण मेला में बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाएगी।