राज्य
कोलकाताः ममता बनर्जी के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी कार्यकर्ता, लाठीचार्ज, हावड़ा ब्रिज बंद
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2020 1:41:26 PMकोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ आज पार्टी सड़कों पर उतर आई है। राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राज्य में बीजेपी नेताओं की हत्या के खिलाफ इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं।
प्रदर्शनकारी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, लाठी चार्ज किया जा रहा है । वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से भी पथराव किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों को हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
हालांकि पुलिस ने पहले ही व्यवस्था कर रखी थी कि किसी भी हाल में प्रदर्शनकारियों को सचिवालय के करीब नहीं जाने दिया जाएगा। इस वजह से विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसी भी तरफ से कोई भी गाड़ी ने आ सकती है और न ही जा सकती है।