ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
वियतनाम के राजदूत ने कहा- भारत से वियतनाम के बीच शीघ्र शुरू होगी बस सेवा
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2019 3:54:58 PM
वियतनाम के राजदूत ने कहा- भारत से वियतनाम के बीच शीघ्र शुरू होगी बस सेवा

कुशीनगर। कुशीनगर पहुंचे वियतनाम के राजदूत फाम सन्ह चौ ने कहा कि इंडो-वियतनाम के मध्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश साझा प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत हनोई-कोलकाता के बीच सीधी वायु सेवा शुरू हुई है। जल्द ही दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू करने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

राजदूत नवोदित वायु सेवा की पहली फ्लाइट से एक शिष्टमंडल के साथ राजधानी हनोई से कोलकाता पहुंचे। इसके बाद वह कोलकाता से राजदूत शिष्टमंडल के साथ ही आज सुबह कुशीनगर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान राजदूत ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक दिल्ली और वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। भविष्य में योजना है कि दोनों देश सड़क मार्ग से भी जुड़ जाएं। भारत के पूर्वोत्तर राज्य से म्यांमार होते हुए थाईलैंड तक सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है। भविष्य में यह परियोजना को लाओस के रास्ते वियतनाम तक ले जाने की योजना बनी है।

राजदूत ने उम्मीद जताई कि हवाई सेवा शुरू होने से दोनों देशों के मध्य परस्पर आवागमन बढ़ेगा जिससे पर्यटन के साथ साथ उद्योग-व्यापार के क्षेत्र में क्रांति आयेगी। साहित्य कला, संस्कृति, धर्म को भी दोनों देशों के लोग जानने के साथ समझ सकेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS