ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में मेडिकल कॉलेज के सीसीयू में लगी आग, एक मरीज की मौत
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2019 11:39:12 AM
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में मेडिकल कॉलेज के सीसीयू में लगी आग, एक मरीज की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में आज सुबह करीब 5ः00 बजे लगी आग में एक मरीज की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सवेरा खातून के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आग लगने के बाद सीसीयू में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सीसीयू में 10 मरीज भर्ती थे। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई। 
 
सीसीयू में भर्ती मरीजों को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। तत्काल उन्हें यहां शिफ्ट करने के लिए लाइफ सपोर्ट से उतार दिया गया। सभी को एक-एक कर शिफ्ट किया जाने लगा। इस क्रम में लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटने के बाद सवेरा खातून की मौत हो गई। बाकी नौ रोगियों में से पांच को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया । 
 
दमकल विभाग को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल पाई। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। मगर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन और अग्निशमन विभाग को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। रोगियों के परिजनों ने दावा किया है कि अस्पताल में अग्निशमन की पुख्ता इंतजाम नहीं थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS