राज्य
बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी के 2 संदिग्ध मालदा से गिरफ्तार, आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद
By Deshwani | Publish Date: 3/9/2019 2:38:30 PM
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक बार फिर दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। आज सुबह एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने इस बावत जानकारी दी है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान के तौर पर हुई है। दोनों ही उत्तर दिनाजपुर के निवासी हैं। दोनों बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के उत्तर दिनाजपुर मॉड्यूल के प्रबंधक थे।
इस संबंध में सिन्हा सरकार ने बताया कि गत दो सितंबर को मोहम्मद अबुल कासिम को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था। उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। उसने इन दोनों आतंकियों के बारे में जानकारी दी। मुखबिरों की मदद ली गई तो पता चला कि वे दोनों मालदा जिले की समसी में मौजूद हैं। छापेमारी कर इन दाेनों को धर दबोचा गया। पुलिस को इन दोनों के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है, जिनमें इनका मोबाइल फोन भी है.। इनसे पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने आतंकी संगठन जेएमबी के उत्तर दिनाजपुर मॉड्यूल की स्थापना की थी।
बता दें कि पिछले सप्ताह बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया गया मोहम्मद एजाज जेएमबी का भारतीय सरगना था। इस पूरे संगठन के चीफ कमांडर मोहम्मद सलाहे के निर्देश पर ये लोग उत्तर बंगाल में आतंकवाद की जड़ें जमा रहे थे। आतंकियों की भर्ती करना, आतंक के लिए फंड एकत्रित करना, आतंकियों का प्रशिक्षण और आतंकवाद की साजिश रचने में इनकी बड़ी भूमिका थी। एजाज की गिरफ्तारी के बाद ये दोनों अंडर ग्राउंड होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एसटीएफ की टीम ने इन्हें धर दबोचा। जांच अधिकारियों का दावा है कि इनके कई और साथी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं। उनसे पूछताछ कर उनके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।