ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को हिरासत में लेने पर पुलिस टीम पर हमला
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2019 11:02:29 PM
हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को हिरासत में लेने पर पुलिस टीम पर हमला

कुशीनगर। भानु तिवारी। जिले के कसया थाने के ग्राम कुड़वा उर्फ दिलीपनगर में बुधवार को लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। यह वाकया तब हुआ जब बारात में मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

 
 इसी बीच उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जमकर धक्का-मुक्की हुई और लोगों के उग्र तेवर के कारण पुलिस बैकफुट पर आ गई। धक्का-मुक्की के बीच पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भाग निकला।
 
कुड़वा उर्फ दिलीपनगर में मंगलवार की रात एक बारात आई थी। बारात में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। इस मारपीट की सूचना पर बुधवार को पुलिस गांव पहुंची। बताया जा रहा है कि मारपीट की जांच के दौरान ही हत्या के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी एक वर्ष पूर्व इसी गांव के एक मुसहर की बाबा धाम यात्रा के दौरान झारखंड के दुमका जिले के नरमुंडी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में नामजद है। झारखंड पुलिस हत्या के मामले में आरोपी भृगुनाथ श्रीवास्तव व पांच अन्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में सौंपने का कागजात सौंपा था। बुधवार को यही आरोपी भृगुनाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।
 
लोगों के अनुसार पकड़ में आए इस आरोपी को पुलिस जब गाड़ी में बिठाने लगी तो उसके परिजन व ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई और कुड़वा चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल मन गया। आरोपी को छुड़ाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा। मारपीट तक की नौबत बन गई। इसी धक्का-मुक्की के बीच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूट गया और भाग निकला।
 
गांव में आई बारात में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान हत्या आरोपित दिख गया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो इस सूचना पर गांव के लोग जुट गए और पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS