ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कोलकाता: केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मौके पर जुटी फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां
By Deshwani | Publish Date: 8/6/2019 10:52:36 AM
कोलकाता: केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मौके पर जुटी फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हावड़ा ब्रिज के निकट जगन्नाथ घाट स्थित केमिकल की एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए रात करीब ढाई बजे से अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर कड़ी मशक्कत कर रही हैं, लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है।

 
आज सुबह के जो हालात हैं, वह और अधिक चिंतानजक है। गोदाम में बड़ी मात्रा में केमिकल की मौजूदगी की वजह से पूरा रासायनिक कारखाना आग की चपेट में आ चुका है। छत टूटकर गिरने लगी है। एक के बाद एक विस्फोट की आवाज अंदर से आ रही है। आसपास के लोग बेहद डरे हुए हैं। गनीमत है कि यह गोदाम गंगा नदी के पास ही है, जिससे दमकल विभाग को पानी की कमी नहीं हो रही है। जगनाथ घाट के एक तरफ हावड़ा ब्रिज है तो दूसरी तरफ घनी बस्ती। 
 
 
करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में धुएं का गुबार भरा हुआ है। यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है। गंगा में भी नौका संचालन रोक दिया गया है। हावड़ा ब्रिज के ठीक पास लगने वालर सबसे बड़ी फूल मार्केट अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई है।
 
आग की सूचना मिलने के बाद राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु मौके पर आ गए और तब से वे यहीं हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी थी। उसके बाद से दमकल की एक के बाद एक गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक जगमोहन भी मौके पर मौजूद हैं। आग की वजह अभी पता नहीं चली है। अभी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS