ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
डीसीएम-ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2019 1:53:13 PM
डीसीएम-ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।

 
एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के राम भारत पुरवा निवासी प्रकाश की पुत्री माधुरी का तिलक चढ़ाने के लिए गए थे। वापस लौटते समय देर रात करीब दो बजे बिलग्राम कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सदरपुर इलाके में बिल्हौर कटरा हाई-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और डीसीएम की भिड़ंत हो गई। पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 
 
मृतकों में बालकराम (65) पुत्र सुखा निवासी बंधिया थाना सुरसा, विश्राम (60) पुत्र भोला निवासी भारतपुरवा थाना बघौली, राजाराम उर्फ रज्जू (45) पुत्र जब्बर निवासी भारतपुरवा थाना बघौली, ऋषि कुमार (25) पुत्र भैया लाल निवासी भारतपुरवा थाना बघौली, विश्राम (50) पुत्र भोला निवासी भारत पुरवा थाना बघौली, शंकर (55) पुत्र सोबरन निवासी घुरमई थाना बघौली शामिल हैं जबकि 30 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को दुर्घटना में घायलों के उपचार के समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के तहत आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS