ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
योगी के जन्मदिन पर कुशीनगर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का होगा उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2019 11:12:47 PM
योगी के जन्मदिन पर कुशीनगर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का होगा उद्घाटन

कुशीनगर। भानु तिवारी। जिला अस्पताल रविन्द्र नगर में सीटी स्कैन मशीन के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी अब जल्द दूर हो सकती है। इसके संचालन के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) से एनओसी मिलने के साथ ही सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। जिला अस्पताल में लगी नई सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन नवनिर्वाचित सांसद के हाथों  बुधवार को किये जाने की उम्मीद है। कयोकि पांच जून को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन है इसी पर इसका उद्घघाटन होगा।

 
सिर में चोट, ब्रेन हैमरेज और ब्रेन ट्यूमर जैसे गंभीर रोगों की जांच के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में लगी सीटी स्कैन मशीन सात वर्षों से खराब पड़ी है। उसकी जगह सीमेंस कंपनी की नई मशीन लगाई गई है। इसके संचालन के लिए 500 एमवीए का नया जेनरेटर और अन्य संसाधन भी उपलब्ध हो गए हैं। संचालन में आने वाले खर्च का वहन एचएलएल को करना है। 
 
इस सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू करने से पहले भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) मुंबई से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य था। ताकि इसकी किरणों के रेडिएशन से मरीजों के शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। करीब छह माह से इसकी फाइल बार्क को भेज दी गई थी । जिस पर एनओसी प्राप्त हो गई है। इसे लेकर सभी बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका संचालन शुरू हो जाए।
 
संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बजरंगी पांडेय ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन को लेकर सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। इसी पखवारे इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन नवनिर्वाचित सांसद विजय कुमार दुबे के हाथों कल यानि बुधवार को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनम दिन है। 
 
संयुक्त जिला चिकित्सालय में एचएलएल की तरफ से कटेगरी-1 की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगी है। मैन पॉवर और सभी संसाधन एचएलएल की तरफ से मुहैया कराए जाएंगे। इसके संचालन में बार्क से एनओसी मिलने का इंतजार था, जो पूरा हो गया। सीमेंस कंपनी के लोगों को इसके संचालन के लिए बुलाया गया है। यहां मरीजों की जांच नि:शुल्क होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS