ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुले
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2019 3:39:39 PM
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

गोपेश्वर। सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर गढ़वाल आयुक्त डाॅ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के साथ ही आठ हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के गवाह बनें। सुबह पहली अरदास के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गये हैं। 

 
गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से पहले गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड से दरबार हाॅल में लाया गया। जहां पहली अरदास के साथ सुखमनी साहिब के पाठ और शब्द कीर्तन किया गया। 
 
उसके बाद दोपहर में दूसरी अरदास के साथ हुकम नामा लिया पाठ किया गया और हेमकुंड साहिब का इतिहास भक्तों को बताया गया। बताया कि इस मौके पर आठ हजार से अधिक सिख तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों व अन्य लोगों हेमकुंड पहुंचे थे। 
 
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर पहुंचे गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि इस बार हेमकुंड में काफी बर्फबारी हुई है। जिस कारण अभी भी कई स्थानों पर ग्लेशियर पसरे हैं। इसके बावजूद भी यात्रा भली भांति चल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को यात्रा को सुगम बनाने के निर्देश दिए गये हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS