ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पश्चिम बंगाल: 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर भड़कीं ममता बनर्जी
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2019 12:56:54 PM
पश्चिम बंगाल: 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर भड़कीं ममता बनर्जी

कोलकाता। उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने वाले सात लोगों को गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह के बीच पुलिस ने पकड़ लिया। मगर इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। 

 
नारेबाजी कर रहे लोगों को गुरुवार को गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री ने गाली दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इन लोगों का नाम नोट कर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। सबके घरों में छापा मारा जाए। मुख्यमंत्री की धमकी के बावजूद लोग डरे नहीं और जय श्रीराम का नारा लगाते रहे। ममता का काफिला गुजरने के बाद पुलिस हरकत में आई और नारेबाजी का वीडियो देखकर लोगों की पहचान करने के बाद रात से दबिश दी। 
 
हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। न ही किसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी असमंजस में हैं कि जय श्रीराम का नारा लगाने पर कौन सी धारा लगेगी। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त तन्मय राय चौधरी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। 
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता के काफिले के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसकी देशभर में आलोचना हुई थी। इसके बाद इन लोगों को छोड़ा गया था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS