ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में हत्यारोपी कांग्रेस नेता समेत तीन गिरफ़्तार
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2019 1:15:07 PM
सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में हत्यारोपी कांग्रेस नेता समेत तीन गिरफ़्तार

अमेठी। जनपद के जामो थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौलिया गांव में भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह के हत्या मामले में बीती रात पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक कांग्रेस नेता भी शामिल है। जिनसे वारदात के बाबत पूछताछ की जा रही है। 

 
 
पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह ने भी सख्त कार्रवाई का संकेत दिया था। रविवार की रात पुलिस ने बीडीसी सदस्य रामचन्द्र, नसीम व धर्मनाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि वसीम व गोली की तलाश में कई जगह छापेमारी जारी है। अमेठी पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही सभी हत्यारोपी गिरफ्त में होंगे।
 
ज्ञात हो कि अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी । उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की।
 
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी सदस्य (ब्लाक डेवलपमेंट कमेटी क्षेत्र विकास समिति) रामचंद्र के खिलाफ सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में धारा 302 (हत्या) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।  
 
इस घटना की खबर पर रविवार को नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं थीं और सुरेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ायीं और पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। स्मृति ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कहा कि अमेठी को आतंकित करने की नीयत से सुरेंद्र सिंह की हत्या की गई है। स्मृति ने कहा था कि सुरेंद्र सिंह का हत्यारा पाताल में भी होगा तो उसे खोज निकाला जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS