ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुशीनगर सूचना संकुल निर्माण हेतु पत्रकार विकास मंच ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2019 9:38:37 PM
कुशीनगर सूचना संकुल निर्माण हेतु पत्रकार विकास मंच ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

कुशीनगर। भानु तिवारी। जिले में पत्रकारों व सूचना विभाग के लिए बनने वाले सूचना संकुल भवन जिला प्रशासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण अभी तक नहीं बन पाया है। जिसको लेकर जिले के पत्रकार विकास मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है तथा मांग की है, कि जिले में सूचना संकुल भवन निर्माण संबंधित बाधाएं को समाप्त करते हुए निर्माण कराया जाए। 

 
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पत्रकारों ने लगभग पंद्रह वर्षों से जिले में प्रेस कलब भवन की सथापना हेतु  जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश प्रशासन तक मांग करते आ रहें हैं। जिस पर कभी भूमि अनुपलब्धता तो कभी शासन की नीतियों के कारण इसका निर्माण नहीं हो सका। जिसको लेकर जिले के पत्रकार विकास मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचना संकुल निर्माण की मांग की है।
 
पत्रकार विकास मंच ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उललेख किया है कि 9 अगस्त 17 जिलाधिकारी कुशीनगर को, व 16 अगस्त 17,17 अकतूबर 17, 27 नवम्बर 17 को अलग अलग पत्र भेज कर सूचना संकुल भवन की मांग की। इसके अलावा 27 जुलाई 18,को पुनः जिले के जिलाधिकारी डा अनिल कुमार सिंह को व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40018917010036 तथा 40018917004632 भेज कर सूचना संकुल निर्माण की मांग की। जिस पर शासन सतर से जिलाधिकारी को संबोधित आखया मांगी गई। 
 
लेकिन आज तक इस विषय पर पहल नहीं हो पाया। जिसको लेकर पुनः मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजा है। इधर अपना दल के जिले के कदावर नेता राजू सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री से इस वाले मांग की है कि  पत्रकारों के हितों को खयाल कर सूचना संकुल निर्माण कराया जाए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS