ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुशीनगर में रेल टिकट माफिया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2019 11:20:28 PM
कुशीनगर में रेल टिकट माफिया गिरफ्तार

 कुशीनगर।भानु तिवारी। जिले के कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबीर के सूचना पर उन्होंने छापे मारी कर टिकट माफिया को धर दबोचा।

          
उल्लेखनीय है कि  रामकोला थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेकुआटार निवासी 35 वर्षीय रामप्रताप राव पुत्र बीरबहादुर राव के द्वारा विगत कई वर्षों से नगर पंचायत रामकोला में बैभव टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से संस्थान सन्चालित किया जा रहा था। जिसमें रेल बिभाग के द्वारा प्रतिबंधित साफ्टवेयर ए, एन, एम,एस, का इस्तेमाल किया जारहा था। जिससे लोगों को तत्काल टिकट उपलब्ध कराया जाता था। जिस की मुखबीर के द्वारा जानकारी होने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज में तैनात इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के द्वारा छापेमारी की गई।  जिसमें 35 अदद ई रेल टिकट जिसकी कीमत 64680 रुपये तीन तत्काल व 32 अदद सामान्य श्रेणी के टिकट बनाये पाये गए।
 
जो सभी पर्सनल यूज़र आईडी  बनाये गए है जिसपर यात्रा करना अभी बाकी है वहीं दो लैपटॉप, दो प्रिन्टर,दो मोबाइल, एक पास मशीन,एक नेटसेटर, तथा 17780 रुपये नगद भी बरामद किया गया जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और टूर ट्रेवेल्स के मालिक राम प्रताप राव को गिरफ्तार कर मुक़दमाँ अपराध संख्या 134/19U/S 143 रेल अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। 
 
 इस टीम मे उपनिरीक्षक सुरेश चन्द पाण्डेय,मनोज कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार राय, कांस्टेबल ह्रदय लाल मांझी,रामनरेश यादव, सहित रेलवे सुरक्षा बल के तमाम जवान मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS