ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
लोकसभा चुनाव: छठे चरण में अखिलेश और मेनका गांधी समेत कईयों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2019 3:54:11 PM
लोकसभा चुनाव: छठे चरण में अखिलेश और मेनका गांधी समेत कईयों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

बस्ती।  छठे चरण के मतदान वाली पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर जिन राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मुकुट बिहारी वर्मा के अलावा अन्य कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

 
उल्लेखनीय है कि आगामी 12 मई को होने जा रहे मतदान वाली इन संसदीय सीटों जिनमें बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही शामिल हैं। चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और स्टार प्रचारकों की चुनाव सभाएं तथा रोड शो ताबड़तोड़ आयोजित किए जा रहे हैं।
 
इस चरण की 14 संसदीय सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने सभी पर, जबकि कांग्रेस ने 12, बहुजन समाज पार्टी ने 10 और समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इस चरण की आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़ बाकी संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी, पर पिछले साल हुए उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सीट भी भारतीय जनता पार्टी से झटक ली थी।
 
इस बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश सिंह यादव आजमगढ़ सीट से उम्मीदवार हैं जहां भारतीय जनता पार्टी ने उनके मुकाबले दिनेश लाल निरहुआ को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद और मुकुट बिहारी वर्मा अंबेडकरनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS