ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
आज से शुरू होगी चार धाम की यात्रा, प्रशासनिक स्तर पर यात्रा की तैयारियां पूरी
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2019 11:07:50 AM
आज से शुरू होगी चार धाम की यात्रा, प्रशासनिक स्तर पर यात्रा की तैयारियां पूरी

देहरादून। आज अक्षय तृतीया है। आज का दिन बेहद खास है। हिंदु श्रद्धालुओं के लिए आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं क्योंकि आज से चारधाम की यात्रा भी शुरु होगी। इसके साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे।

 
हिंदु श्रद्घालुओं में खास उत्साह
श्रद्घालुओं में इन धामों की यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। उत्तराखंड सरकार भी इस यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर यात्रा की तैयारियों हो चुकी हैं।
 
इस दिन खुलेंगे कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई को खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे। वहीं उत्तर काशी में स्थित गंगोत्री मंदिर के कपाट आज सुबह 11.30 बजे खुलेंगे। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने जा सकेंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट रोहिणी नक्षत्र के अनुसार दोपहर 1.15 बजे खोले जाएंगे।

उत्तराखंड यात्रा के लिए तैयार
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि देश-विदेश से चारधाम की यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं का राज्य में स्वागत है। श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही इनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS