ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुशीनगर में पारा 43 डिग्री के पार, लोगो का हाल बेहाल
By Deshwani | Publish Date: 1/5/2019 7:38:16 PM
कुशीनगर में पारा 43 डिग्री के पार, लोगो का हाल बेहाल

 कुशीनगर।भानु तिवारी। जिले में मौसम कहर बरपा रहा है। इसकी बेरूखी से हाय तौबा मची है। पारा चढ़कर 43 डिग्री के पार पहुंचने से आम जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप से दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं। मौसम को देखते हुए स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। पूरे दिन गुलजार रहने वाले हाट-बाजार में भीड़ नाम मात्र की दिख रही है। हर कोई अपना कार्य दोपहर की बजाय सुबह-शाम करने में जुट गया है।

 
 धूप की तीव्रता बढ़ जाने से बचाव के जतन किए जा रहे हैं। घर से बाहर खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगाई दी गई है। गेहूं के लिए मौसम अनुकूल है, लेकिन गन्ने के लिए आफत बना है। छिलाई के लिए काटा गया गन्ना खेतों में तेजी से सूख रहा है। किसान परेशान है। कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।
 
 मुंडेरा निवासी प्रगतिशील किसान अमरनाथ सिंह कहते हैं। बीते वर्षों में फरवरी के अंतिम व मार्च के प्रथम सप्ताह तक किसान गन्ना गिराकर निश्चित हो जाते थे, लेकिन चालू सीजन में अभी तक खेत में गन्ना होने से हर कोई परेशान है। आग उगलते मौसम से बचने के लिए स्कूली छात्राएं, महिलाएं, गृहणियां मुंह पर कपड़ा लपेटकर घर से बाहर निकल रही हैं। बाजार में छाता की बिक्री दो गुनी हो गई है। लेडीज छाता की मांग तेजी से बढ़ी है। कारोबारी गोदाम में रखे छाता को झाड़ पोछकर काउंटर पर लगाने लगे हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS