ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अवैध शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 1/4/2019 6:52:47 PM
अवैध शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर। भानू प्रताप तिवारी।
कुशीनगर।अबैध शराब तस्करी करने वाले अंतराजयीय गिरोह का कुशीनगर जिले की पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसमें एक अभियुक्त पकड़ा गया है। जिसमें डीसीएम वाहन में लदा 600 पेटी अवैध शराब (कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये ) बरामद- किया है।



पुलिस अधीक्षक डा. राजीव नारायण मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा तरयालच्छिराम चौराहे के पास से एक अदद डीसीएम वाहन संख्या UA 04 D 3686 में छुपा कर रखी गई क्रेजी रोमियो शराब को बिहार में बिक्री हेतु ले जाते समय एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई। पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा व आस पास के राज्यों से कम मूल्य पर शराब खरीद कर बिहार में शराब बन्दी होने के कारण इस चोरी छिपे बिहार ले जाकर तीन-गुने दामो पर बेचते हैं, तथा यह भी बताया गया है कि उक्त कार्य में गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग किया जाता है।


गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/2019  धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/72 आ0 अधि0 में अभियोग पंजीकत  कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार अभियुक्त -गुरमेल सिंह पुत्र जीतल सिंह सा0 डंग गेह्ररी थाना सदर अम्बाला जनपद अम्बाला हरियाणा
का निवासी बताया जाता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS