ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
भाजपा विधायक ओपी शर्मा को चुनाव आयोग की फटकार, अभिनंदन की फोटो हटाने का दिया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2019 12:34:15 PM
भाजपा विधायक ओपी शर्मा को चुनाव आयोग की फटकार, अभिनंदन की फोटो हटाने का दिया निर्देश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान होते ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार चुनाव आयोग ने भी खास सख्ती दिखाते हुए सभी राजनीतिक दलों को सख्त हिदायत दी है। आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल भारतीय सेना की कोई भी फोटो, वीडियो, सोशल मीडिया पर उपयोग नहीं करेगा। इसके बावजूद राजनीतिक दल चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं। 

 
दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो साझा की थी, जिसे चुनाव आयोग ने हटाने का आदेश दिया है। इस बारे में चुनाव आयोग ने फेसबुक के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
 
चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गई है। विपक्षी पार्टियों की ओर से आरोप लगाया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट और बैनर-पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर का उपयोग कर रहे हैं, जिसके बाद आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई थी।
 
बता दें कि चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सोशल मीडिया पर सख्ती बरतने की बात कही है। इसके तहत फेसबुक, ट्विटर के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की जा चुकी हैं। चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को आदेश दिया है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी नामांकन पत्र में जरूर भरें। दिल्ली में 12 मई को सातों लोकसभा में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 मई होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS