ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हिमस्‍खलन की चपेट में आए सेना के 6 जवान, बर्फबारी के चलते रुका राहत बचाव कार्य
By Deshwani | Publish Date: 21/2/2019 2:13:10 PM
हिमस्‍खलन की चपेट में आए सेना के 6 जवान, बर्फबारी के चलते रुका राहत बचाव कार्य

किन्‍नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले से सटी भारतीय-चीन सीमा पर हुए हिमस्‍खलन में भारतीय सेना के पांच जवानों के फंसे होने की आशंका जाहिर की गई है। वहीं इस हादसे में एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की गई है। 

 
आईटीबीपी के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, शहीद जवान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि आपदा में फंसे पांचों जवानों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना और आईटीबीपी के जवान लगातार प्रयासरत हैं। 
 
उन्होंने बताया कि शहादत देने वाले जवान की पहचान 41 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। शहीद राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गांव घुमारपुर गांव के निवासी हैं। 
 
 अधिकारी ने बताया कि हिमस्‍खलन में फंसे सभी भारतीय सेना के सभी जवान जम्मू कश्मीर राइफल्स यूनिट से संबंधित हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना और आईटीबीपी के 250 से अधिक जवान मौके पर मौजूद हैं। रात में हुई बर्फबारी के चलते करीब 4 इंच नई बर्फ जमा हो गई है। वहीं, मौके का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। आज सुबह शुरू हुई तेज बारिश के चलते भी राहत बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS