ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
ग्रेनेड तोड़कर निकाल रहे थे पीतल, तभी हुआ विस्फोट, दो की मौत
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2019 11:06:25 AM
ग्रेनेड तोड़कर निकाल रहे थे पीतल, तभी हुआ विस्फोट, दो की मौत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दुर्घटनावश हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे बुरी तरह घयाल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
बताया जा रहा है कि निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को तोड़ते समय यह विस्फोट हुआ है। मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची बताई जा रही है। 
 
शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कैंट इलाके के निर्मली कुंड निवासी धर्मराज के बच्चे ग्रेनेड से पीतल निकालने के लिए आर्मी फायरिंग रेंज से निष्क्रिय ग्रेनेड उठाकर घर लाए थे। बच्चे ग्रेनेड को तोड़कर पीतल निकाल रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। 
 
सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा के मुताबिक, इन धातुओं को ग्रेनेड से निकालने की कोशिश में ही एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें धर्मराज की पत्नी रीना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल धर्मराज के तीन बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य बच्चों को चिकित्सकीय निगरानी में रखकर इलाज शुरू किया गया। 
 
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के संबंध में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन अगर परिजन शिकायत देते हैं तो इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS