ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने पर विचार कर रही है यूपी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य
By Deshwani | Publish Date: 5/1/2019 6:03:13 PM
कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने पर विचार कर रही है यूपी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य

भोपाल। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि राज्य सरकार 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने के बारे में विचार कर रही है।

 
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं बीमे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, 'कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए सारी व्यवस्था की गई हैं। हम (कुंभ मेले में आने वाले भक्तों का) बीमा करने की दिशा में भी विचार कर रहे हैं।' 
 
उन्होंने वर्ष 2013 में कुंभ मेले के दौरान हुए हादसे को दुखद बताते हुए कहा,'मैं उसी प्रयागराज में कई कुंभ मेले देख चुका हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जैसी तैयारी है, किसी भी श्रद्धालु को खरोंच तक नहीं आयेगी। कोई असुविधा नहीं होगी। यह भरोसा रख कर आप सपरिवार आइए।' 
 
एक अन्य सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, 'कुंभ मेले में कोई भक्त अपने परिजनों से न बिछुडे, इसके लिए भी हमने सारे प्रबंध किये हैं।' गौरतलब है कि वर्ष 2013 में इलाहाबाद कुंभ मेले (अब प्रयागराज) में भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य कई घायल हो गये थे।
 
मौर्य ने बताया कि कुंभ मेले में इस बार 192 देशों का प्रतिनिधित्व होगा। कुंभ के लिए 1.20 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीबी निगरानी में रहेगा। कुंभ के लिए 4300 करोड़ रुपए का बजट है।
 
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मौर्य ने बताया, 'राम लला की जन्मभूमि पर जल्द ही भव्य मंदिर बनेगा। अदालत के फैसले का इंतज़ार है। सभी पार्टियों को न्याय प्रक्रिया में अड़चन डालने की बजाय सहयोग करना चाहिए।' 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS