ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पिछले 9 दिनों बाद भी नहीं निकल पाए हैं खदान में फंसे खनिक, कोल इंडिया भेजेगा विशेष पंप
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2018 1:04:17 PM
पिछले 9 दिनों बाद भी नहीं निकल पाए हैं खदान में फंसे खनिक, कोल इंडिया भेजेगा विशेष पंप

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने आज कहा कि खदान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड से उच्च ऊर्जा से संचालित सबमर्सिबल पंप मंगाए हैं। 

 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के लुमथारी जिले में फंसे 15 खनिकों को बचाने के लिये कोल इंडिया लिमिटेड से विशेष पंप (उच्च ऊर्जा से संचालित सबमर्सिबल पंप) भेजने का लिखित अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, "हमारे पास कम समय बचा है और मुझे उम्मीद है कि वे हमारी अनुरोध का जवाब देंगे, हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं।" 
 
ज्ञात हो लुमथारी गांव के क्सान इलाके की एक अवैध खदान में पास की लितेन नदी का पानी भर जाने के बाद से उसमें फंसे हुए हैं। आज बचाव अभियान का 10वां दिन है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के 100 कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगटिंगर ने कहा कि फिलहाल दो पंप पानी निकालने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे जल्स्तर में मामूली कमी आई है।
 
उन्होंने कहा कि बीते नौ दिनों के दौरान हुए प्रयास इच्छा के अनुरूप नतीजे नहीं आने की वजह से नाकाम साबित हुए हैं और बचावकर्मी फंसे हुए खनिकों को जिंदा देखने के लिये किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं। वे 13 दिसंबर से ही खदान में फसे हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS