ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
दिसम्बर अंत तक उत्तर प्रदेश का हर गांव होगा बिजली : श्रीकांत शर्मा
By Deshwani | Publish Date: 21/12/2018 4:50:26 PM
दिसम्बर अंत तक उत्तर प्रदेश का हर गांव होगा बिजली : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा साल के अंत तक सूबे के सभी गांवों और मजरों को ऊर्जीकृत कर दिया जायेगा। शर्मा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को कहा कि नलकूपों के संचालन के लिये किसानों को अब और रियायत नहीं दी जायेगी। इस साल बिजली की दरों में बढोत्तरी की संभावना को नकारते हुये ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिये सरकार सभी उपाय करेगी।

 
ट्यूबवेल के लिये बिजली दरों में रियायत देने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्यों ने शोरशराबा किया मगर सरकार ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। ट्यूबवेल के लिये बिजली दरों को 100 रूपये प्रति हार्सपावर से बढा कर 150 रूपये प्रति हार्सपावर कर दिया गया है। 
 
सपा सदस्य नरेन्द्र कुमार वर्मा के सवाल का जवाब देते हुये  शर्मा ने कहा कि सरकार किसानो को ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिये पहले से ही हर साल 68 हजार रूपये की रियायत दे रही है। सूबे के 11 लाख 31 हजार किसान इस रियायत का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा डार्क जोन के 58 हजार किसानों को भी कनेक्शन दिये है। 
 
शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानो को मात्र 240 करोड़ रूपये की रियायत दी गयी थी जिसे भाजपा सरकार ने बढाकर इस साल 600 करोड़ रूपये किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पहले चार से छह घंटे की बिजली आती थी वहीं अब 16 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। किसान अब बिजली की ज्यादा खपत कर रहे है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS