ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
इंस्‍पेक्‍टर सुबोध के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
By Deshwani | Publish Date: 6/12/2018 11:31:00 AM
इंस्‍पेक्‍टर सुबोध के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा

नई दिल्‍ली/लखनऊ। बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा में मारे गए इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार के परिवार ने आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। आज सुबह सुबोध कुमार के बेटे समेत अन्‍य सदस्‍य योगी आदित्‍यनाथ से मिलने लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचे। यहां उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सरकार की ओर से भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया गया है। सीएम योगी से मुलाकात के बाद इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार के बेटे श्रेय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें न्‍याय का आश्‍वासन दिया है।

 
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सुबोध कुमार के परिवार को भरोसा दिलाया है कि इस घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ ही बच्‍चों की शिक्षा को लेकर भी मदद का आश्‍वासन दिया है। परिवार के ऊपर चल रहे दो बैंक लोन को भी सरकार की ओर से चुकाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं। 
 
 
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को योगी सरकार मुआवजे के तौर पर 40 लाख रुपये देगी। 10 लाख रुपये उनके माता-पिता को भी दिया जाएगा। सीएम योगी ने एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। इधर 2 डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम के दौरान उनके सिर में गोली मिली है। इसके अलावा उनके सिर, कमर, घुटना समेत शरीर के कई जगहों पर डंडों से चोट के निशान भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सुबोध कुमार की सरकारी पिस्टल और 3 मोबाइल फोन लूट लिए थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS