ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: चौथे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्‍साह
By Deshwani | Publish Date: 27/11/2018 11:48:25 AM
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: चौथे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्‍साह

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत आज कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। चौथे चरण के लिए राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 639 कश्मीर में जबकि 1,979 जम्मू में हैं।

जम्‍मू और कश्‍मीर में मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह दोपहर दो बजे समाप्त होगी। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण में 777 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील निर्धारित किया गया है, जिनमें से 571 कश्मीर और 206 जम्मू में हैं।
 
इस दौरान 5,470 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 339 सरपंच और 1,749 पंच सीटों के लिए हैं। वहीं, इस चरण में 99 सरपंचों और 969 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,72,160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि पंच के लिए 3,32,503 मतदाता हैं। मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में अवगत कराने के लिए फोटो वोटर स्लिप बांटी गई हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। कश्मीर में 64.5 प्रतिशत और जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS