ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कर्नाटक: टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर छिड़ा संग्राम, भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
By Deshwani | Publish Date: 10/11/2018 12:16:39 PM
कर्नाटक: टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर छिड़ा संग्राम, भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

बेंगलुरु। भाजपा कार्यकर्त्ता कर्नाटक सरकार की ओर से आज मनाए जाने वाले टीपू जयंती समारोह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कर्यकर्त्ता सड़कों पर उतर आए जिस कारण आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कई नेताओं को हिरासत में लिया है। कोडागु, चिकमंगलुरु, चित्रदुर्ग, मांड्या और धारवाड़ जिलों में इसका ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। वहीं यहां पर दो दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी निजी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को ही टीपू जयंती समारोह से किनारा कर लिया था। भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सत्ता जाने के डर से कुमारस्वामी इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे। 

 
भाजपा टीपू सुल्तान की जयंती का विरोध कर रही है। भाजपा ने कहा कि टीपू सुल्तान एक हिंदू विरोधी था जिसने हजारों हिंदुओं की हत्या कर दी थी। उस टीपू को कांग्रेस और जेडीएस हीरो बना रही है और उसका श्राद्ध मना रही है। प्रदर्शन को देखते  कोडागू और विराजपत सहित कई इलाकों में सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं। लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।
 
भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फिलहाल आंदोलन के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS