ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पनामा वाले बयान पर राहुल ने दी सफाई, कहा- 'BJP में इतना भ्रष्टाचार है कि कन्फ्यूज हो गया था'
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2018 12:26:02 PM
पनामा वाले बयान पर राहुल ने दी सफाई, कहा- 'BJP में इतना भ्रष्टाचार है कि कन्फ्यूज हो गया था'

इंदौर। मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने उस बयान को लेकर सफाई दी है जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय पर पनामा पेपर्स और व्यापमं मामले को लेकर निशाना साधा था। आज एक जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि 'बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कन्फ्यूज हो गया था। मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं बल्कि उन्होंने तो व्यापमं और ई-टेंडरिंग घोटाला किया है।' 

 
बता दें इससे पहले राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे इस मामले पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही है। सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। वहीं उनके साथ ही उनके बेटे कार्तिकेय ने भी राहुल गांधी से दो दिन के भीतर अपने शब्द वापस लेने की बात कही है।
 
राहुल गांधी ने इंदौर में अपने चुनावी दौरे में पनामा पेपर और व्यापमं घोटाले की बात करते हुए कहा था कि 'कुछ धनी लोगों के काले धन को सफेद करने के लिए ही 2016 में नोटबंदी की गई थी। एक मुख्यमंत्री 'मामाजी' के बेटे का नाम भी पनामा पेपर्स में आया था, लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम निकलता है तो पाकिस्तान जैसा देश उन्हें जेल में डाल देता है, लेकिन जब यहां के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में निकला तो कोई कार्यवाई नहीं की गई।'
 
वहीं राहुल गांधी के बयान को निशाने पर लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'राहुल गांधी जी ने आज सार्वजनिक सभा में मुझ पर पनामा पेपर्स में संलिप्त होने का बेबुनियाद आरोप लगाया है. मैं उनके इस बयान से काफी व्यथित हूं, उनसे उम्र में काफी छोटा हूं, पर ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बात बोल कर मेरी और मेरे परिवार की छवि को खंडित करने का यह प्रयास बचपने की आड़ में एक सोची समझी साजिश लगती है। राहुल गांधी ने कहा है कि मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है यह कहकर उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं।'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS