ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज ने गोविंदपुरा से 'जनसंपर्क अभियान' का किया शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 29/10/2018 2:25:11 PM
मुख्यमंत्री शिवराज ने गोविंदपुरा से 'जनसंपर्क अभियान' का किया शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गोविंदपुरा से जनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश किया। जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान बागसेवनिया पहुंचे जहां प्रदेश के मुखिया को अपने साथ पाकर क्षेत्र के लोगों ने उनका फूल-माला से स्वागत किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने बागसेवनिया के लोगों से आगामी चुनावों में कमल का साथ देने और उनके वोट के लिए अपील की साथ ही जनता को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें इस अभियान के अंतर्गत सीएम शिवराज और पार्टी के आला-अधिकारी सभी क्षेत्रों के पांच-पांच हितग्राहियों के घर जाएंगे और उनसे इस बार भी पार्टी का साथ देने की अपील करेंगे।

 
बता दें गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर 10 बार से विधायक हैं और क्षेत्र में उनका काफी वर्चस्व भी है। हालांकि यह बात और है कि इस बार भाजपा गौर को टिकट देने पर विचार-विमर्श में लगी हुई है। गौर की उम्र 80 के पार है और यही कारण है कि भाजपा गौर को इस बार चुनावी मैदान में उतारने पर जरा कतरा रही है। भाजपा की यह जनसंपर्क यात्रा आज से 1 नवंबर तक चलेगी। जिसके अंतर्गत भाजपा के सभी बड़े नेता अपने क्षेत्र के हितग्राहियों के घर जाकर उनसे वोट की अपील करेंगे।
 
जहां एक ओर सीएम शिवराज ने गोविंदपुरा से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया तो वहीं मध्य प्रदेश इकाई के भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कोलार से अभियान को आगे बढ़ाया और अभियान के दौरान भोपाल की जनता से बातचीत की। मध्य प्रदेश में सहित देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते प्रदेश में आगामी चुनावों में जीत दर्ज कराने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS