ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन फटी, 8 की मौत, 14 घायल
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2018 1:38:04 PM
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन फटी, 8 की मौत, 14 घायल

भिलाई। एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट के अंदर कोक ओवन में गैस सप्लाई लाईन ब्लास्ट हो गई, जिसके चलते घटना स्थल पर मौजूद 12 लोग इस हादसे का शिकार हो गए है। कोक ओवन में गैस सप्लाई लाइन में ब्लास्ट होने से संयंत्र में लगी आग ने 12 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग की चपेट में आए सभी लोगों को सेल के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 9 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।

 
हादसे की खबर मिलते ही मौके बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी घायलों की स्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि विस्फोट काफी भयानक था। 
 
घटना सुबह करीब साढ़े 11 के आस-पास की बताई जा रही है। घायलों की संख्या भी स्पष्ट नहीं की गई है। भिलाई इंस्पात के पब्लिक रिलेशन विभाग के मुताबिक राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है और संयंत्र के अंदर उपस्थित सभी कर्मचारियों से बात भी की जा रही है। वहीं घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। संयंत्र में काम के दौरान धमाका हुआ, जिसके चलते संयंत्र में काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS