ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मध्यप्रदेश: चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश को मिलीं ये नई सौगातें
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2018 6:44:38 PM
मध्यप्रदेश: चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश को मिलीं ये नई सौगातें

भोपाल। आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की सत्तासीन पार्टी भाजपा ने जनता को खुश करने के लिए कई नई सौगातों को मंजूरी देने का फैसला लिया है। आज इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिवराज सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, जो कि आगामी चुनावों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 38 प्रस्ताव पारित किए गए। राज्य सरकार के प्रवक्ता जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी दी है।

 
 
जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'कैबिनेट बैठक में अविवाहिता पेंशन को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत अविवाहित महिलाओं को मासिक पेंशन दी जाएगी। जिसमें 50 से 79 वर्ष तक की महिलाओं को 300 रुपये प्रति माह और 80 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सरकार प्रदेश के मंदिर और मठों के लिए मंदिर प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी और पुजारी कल्याण कोष का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों की कोचिंग फीस भी सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। 
 
इन प्रस्तावों को भी मिली कैबिनेट की मंजूरी
 
- भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूर
- मेट्रो परियोजना के लिए बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
- उज्जैन जिले के मागडौन को तहसील बनाये जाने का प्रस्ताव मंजूर
- बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी, सागर जिले की सुरखी, हरदा जिले के सिराली, भिंड जिले के मालनपुर, बड़वानी जिले के निवाली बुजुर्ग ग्राम पंचायतों को नगर परिषद बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर
- मध्यप्रदेश खाद्य की गठन और नवीन पदों के सर्जन के अनुसमर्थन का प्रस्ताव
- शासकीय चिकित्सकों को विशेषज्ञता के लिए ट्रेनिंग करवाएगी सरकार
- नाबार्ड के लोन से आईटीआई के नवीन भवन के निर्माण की योजना को निरंतर रखने का प्रस्ताव मंजूर
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS