ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मध्यप्रदेश: उज्जैन में गणेशोत्सव पर पहली बार 22 फीट ऊंची गजानन की प्रतिमा होगी स्थापित
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2018 12:19:45 PM
मध्यप्रदेश: उज्जैन में गणेशोत्सव पर पहली बार 22 फीट ऊंची गजानन की प्रतिमा होगी स्थापित

उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में गणेशोत्सव पर पहली बार पंडाल मे 22 फीट ऊंची गजानन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शहर में मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर गणेशोत्सव में अवंतिका के युवराज की स्थापना की जाएगी। प्रतिमा बुरहानपुर में बनवाई जा रही है। गणेशोत्सव के दौरान होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों और गतिविधियों से नई पीढ़ी के सामने लाने के लिए महाकालेश्वर, चिंतामण गणेश समिति द्वारा पहल की गई है।


सामाजिक न्याय परिसर में इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो रही है। 24 हजार वर्गफीट के 25 फीट ऊंचे पंडाल में बुरहानपुर में मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर 22 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी। 

प्रवेश द्वार होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र पंडाल का प्रवेश द्वार भी उज्जैन की पहचान को स्थापित करने वाला होगा। प्रतिमा के दोनों तरफ मंच रहेंगे, जिन पर 13 से 23 सितंबर तक रोज सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर यह भी गो पूजा, फूड जोन, बच्चों के लिए गेम जोन, शासकीय योजनाओं व चिकित्सा सेवा संबंधी जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS