ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, 50 पिस्टल, और कारतूस बरामद
By Deshwani | Publish Date: 10/8/2018 11:46:09 AM
दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, 50 पिस्टल, और कारतूस बरामद

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग जगह दविश देकर दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से दो कार्बाइन, 50 पिस्टल, एक दर्जन से ज्यादा मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक यह हथियारों का जखीरा किसी खास वजह से दिल्ली लाया गया था। इस संबंध में स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इनपुट मिले थे कि राजधानी में हथियारों का जखीरा आने वाला है, इसी के चलते टीम लगातार हथियार सप्लायरों की धरपकड़ में लगी हुई थी। 

इसी बीच सेल की नॉदर्न और साऊथ वेस्टर्न रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि हथियार के बड़े सप्लायर हथियार लेकर दिल्ली आने वाले हैं। सूचना के बाद एक टीम एसीपी मनोज दीक्षित के देखरेख में बनाई गई। इसी बीच इनपुट मिले कि कुछ लोग दिल्ली आने वाले हैं, जिसके  बाद दबिश दी गई और टीम ने तारा चौक, धीरपुर के पास ट्रेप लगाकर मालदा वेस्ट निवासी अजीमुद्दीन उर्फ शेख उर्फ अजीम उर्फ अकील को धर दबोचा। उस वक्त वह हाजी कयूम को हथियार देने पहुंचा था। जांच करने पर उसके बैग से दो ऑटोमेटिक कार्बाइन, 38 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद किए गए। 

पूछताछ में आरोपी अजीमुद्दीन ने बताया कि उसे सुरक्षा एजेंसी या पुलिस पकड़ न सके, इसलिए वह हथियार का बैग लेकर आउटर सिग्नल पर उतर गया था। वह मालदा के अकील नाम के हथियार तस्कर के लिए काम करता है। उसके इशारे पर ही वह दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में हथियार सप्लाई करता था। अजीम हथियारों की यह खेप हाजी कयूम को देने के लिए दिल्ली आया था। सुरक्षा एजैंसियों को चकमा देने के लिए वह आउटर सिग्नल पर ही ट्रेन से उतर गया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS