ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अब्दुल्ला बोले, कश्मीर विधानसभा को भंग कर नए चुनाव की तैयारी कीजिए
By Deshwani | Publish Date: 29/7/2018 3:39:32 PM
अब्दुल्ला बोले, कश्मीर विधानसभा को भंग कर नए चुनाव की तैयारी कीजिए

 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कवायद को रोकने के लिए विधानसभा को भंग करने की हिमायत करते हुए सभी राजनीतिक दलों से नये चुनावों का आधार तैयार करने को कहा। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने हालांकि उम्मीद जतायी कि राज्य में स्थिरता की बहाली के लिए प्रदेश में कुछ समय तक राज्यपाल शासन रहेगा। लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरे ख्याल से राज्य में वर्तमान में राज्यपाल शासन होना अच्छी चीज है। अब विकास पर ध्यान है और वह (एन.एन. वोहरा) निष्पक्ष तरीके से ठोस प्रशासन देने में कामयाब रहे हैं, साथ ही वह चाहते हैं कि राज्य में एक बार फिर से शांति की बहाली हो और इस दिशा में वह कदम भी उठा रहे हैं। वह इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि लोगों को अनावश्यक तरीके से परेशान न किया जाए।’’

 
राज्य प्रशासन द्वारा पंचायत और नगर निकायों के चुनावों की तैयारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह अच्छी चीज है। राज्य में वैकल्पिक सरकार के गठन से जुड़ी खबरों के बारे में अब्दुल्ला ने कहा, च्च्भाजपा के समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद खरीद-परोख्त की किसी भी संभावना को कुंद करने के लिए राज्य विधानसभा को भंग किया जाना चाहिए था अन्यथा यह स्थिति राज्य के लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगी।’’ उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी विधानसभा को भंग किया जाएगी, उतनी ही जल्दी लोग भविष्य के चुनाव के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।’’ भाजपा ने 19 जून को जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद महबूबा मुफ्ती को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS