ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मप्र बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, वेबसाइट से हटाए प्रदेश के 1700 स्कूलों के नाम
By Deshwani | Publish Date: 28/7/2018 4:56:53 PM
मप्र बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, वेबसाइट से हटाए प्रदेश के 1700 स्कूलों के नाम

भोपाल। मध्य प्रदेश के 1700 प्राइवेट स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वेबसाइट से बाहर कर दिया है। इससे प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है और नियमित परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर सकेंगे। इन स्कूलों में राजधानी भोपाल के डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल शामिल हैं।

 
 
माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से कई बार अवसर देने के बावजूद इन स्कूलों ने पिछले कई सालों से संबद्धता (एफिलेशन) शुल्क जमा नहीं किया है। जिसके चलते मंडल ने प्रदेश के 1700 प्राइवेट स्कूलों के नाम ब्लॉक कर दिए हैं। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन स्कूलों को आखिरी मौका देते हुए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त तक बढ़ा दी है।
 
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार जैसे ही स्कूल संचालक समय पर ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे, वैसे ही स्कूल का नाम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि शिक्षा मंडल ने इस साल संबद्धता शुल्क भी बढ़ा दिया है। जिसकी सूचना निजी स्कूल संचालकों को नहीं दी गई है।
 
बता दें कि स्कूलों में दाखिले का दौर जारी है और नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। वहीं, 1700 स्कूलों की संबद्धता समाप्त होने से इनमें पढ़ने वाले करीब साढ़े चार लाख स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है। अगर सभी प्राइवेट स्कूल समय रहते संबद्धता शुल्क जमा नहीं करते हैं, तो सभी विद्यार्थी रेगुलर पढ़ाई करने के बावजूद अनियमित हो जाएंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS