ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, ‘भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए’
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2018 11:13:13 AM
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, ‘भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए’

 नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर आज सरकार और विपक्ष आमने-सामने है लेकिन इसी बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है।  गिरिराज सिंह ने कहा है कि भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए।  गिरिराज सिंह के इस ट्वीट को राहुल के उस बयान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा। 

 
आपको बतां दे कि मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा शुरू होगी जो कि करीब सात घंटे तक चलेगी। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) आज लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने पर टीडीपी केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में कौन पार्टी कितनी देर बोलेगी, इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने समय तय कर दिया है। टीडीपी को बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। टीडीपी की ओर से जयदेव गल्ला पार्टी का पक्ष रखेंगे।
 
वहीं सरकार के खिलाफ लोकसभा में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनुरोध किया कि सदन में व्यवधान रहित और सकारात्मक बहस होने दी जाए। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ हमारे संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि मेरे साथी सांसद मौके की नजाकत को समझेंगे और सकारात्मक , व्यापक तथा व्यवधान रहित बहस सुनिश्चित करेंगे। ’’ उन्होंने कहा कि यह जनता और संविधान निर्माताओं के प्रति सांसदों का दायित्व है। उन्होंने कहा , ‘‘ भारत हमें करीब से देख रहा है। ’’ लोकसभा में बीते चार वर्ष में यह पहली बार है जब मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है हालांकि उम्मीद है कि इससे मोदी सरकार बड़ी ही आसानी से पार पा लेगी।  हालांकि विपक्ष के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों ने संकेत दिए हैं कि वह इस बहस के मार्फत सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला करने से चूकने नहीं वाली। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS