ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
भोपाल में भारी बारिश, शहर हुआ पानी-पानी
By Deshwani | Publish Date: 12/7/2018 1:43:52 PM
भोपाल में भारी बारिश, शहर हुआ पानी-पानी

भोपाल। भोपाल में भारी बारिश के चलते सेफिया कॉलेज इलाके में पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सभी सड़कें तालाब में तब्दील हो गया है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गया है। भारी बारिश के  कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सोचने को मजबूर हो चूके हैं। जिसे लेकर मेयर आलोक शर्मा को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में मेयर आलोक शर्मा बीच रास्ते में कुर्सी लगाकर बैठ गए। दरअसल, मेयर आलोक शर्मा शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की जानकारी लेने निकले थे। तभी उन्हें लोगों के असंतोष और गुस्से का सामना करना पड़ा। 

लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बारिश के जल निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है।.जिसके चलते आज सड़कों पर पानी है और पूरा शहर जलमग्न हो गया है। जबकि जिन सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम पर थी उनका निर्माण पहले ही हो चुका है। 

 मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान इंदौर-भोपाल संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी में कल रात करीब 10.30 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। भोपाल शहर में बीते चौबीस घंटों में 104.6 मिली मीटर यानी 4.11 इंच बारिश हुई, वहीं खंडवा में 149 मिमी यानी 5.86 इंच बारिश दर्ज की गई है।

 बीती रात से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, होशंगाबाद, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, अशोकनगर और गुना जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को पूरे मध्यप्रदेश में 16.6 मिमी बारिश का औसत रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 72% ज्यादा है। वहीं, प्रदेश में इस सीजन में अब तक 207.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 6% कम है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS