ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
दतिया पहुंचा शहीद जवान रंजीत का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की उमरी भीड़
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2018 1:26:46 PM
दतिया पहुंचा शहीद जवान रंजीत का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की उमरी भीड़

दतिया। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रंजीत सिंह तोमर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दतिया के रेव गांव में किया जाएगा। रंजीत की अंतिम विदाई सैन्य सम्मान के साथ होगी। शहीद को अंतिम विदाई देने सरकार की तरफ से जनसम्पर्क मंत्री मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद जवान को श्रद्धांजली अर्पित की और जवान की अर्थी को कंधा भी दिया। शहीद का पार्थिव देह जैसे ही उनके गांव पहुंचा शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बता दें रंजीत सेना की 28 आरआर रेजीमेंट में सैनिक थे और उन्हें शुक्रवार को कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लगी थी। जिसके बाद जवान ने दम तोड़ दिया था।

 वहीं शहीद जवान रंजीत के पिता प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि "रंजीत बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था। वह हमेशा से ही सेना में भर्ती होने के सपने देखा करता था। रंजीत मेरे तीनों बेटों में दूसरे नंबर का बेटा था। रंजीत बचपन से ही सेना में जाने के लिए कोशिशों में जुटा रहता था। 6 साल पहले जब शिवपुरी में सेना की भर्ती के लिए आयोजित रैली में गया तो वह पहले ही प्रयास में चुन लिया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS