ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत, दर्जनों घायल
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2018 3:22:23 PM
बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत, दर्जनों घायल

विदिशा। कुरवाई के वरवाई गांव के पास हुए एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक अचानक एक बस से जा टकराया। बस और ट्रक में भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस सामने की ओर से पूरी तरह दब गई। वहीं इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति की जान भी हादसे में चली गई। वहीं बस और ट्रक मे भिड़ंत के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। 


घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बस बसौदा जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक अचानक ही बस के सामने आ गया और बस चालक अपना संतुलन खो बैठा जिसके चलते बस ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस चालक गुलशन पिता सरदार सिंह निवासी मुंगावली और गजराज पिता परमोली शामिल हैं। वहीं दुर्घटना में जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


घटना के बाद मौजूद ग्रामीणों ने घायलों और मृतकों को बस से निकालने का कार्य शुरू किया और इसकी सूचना नजदीक के थाने को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 40 से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए हैं। जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS