ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, नाका लगाकर काटे 166 चालान
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2018 7:48:53 PM
यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा,  नाका लगाकर काटे 166 चालान

 कठुआ। यातायात नियमों का पालन न करने वाले दुपहिये वाहन चालकों की  अब खैर नहीं है। उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर स्थानीय और यातायात पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। मंगलवार को कठुआ, नगरी, हटली मोड़ आदि इलाकों में पुलिस व यातायात पुलिस ने नाका लगाकर ताबड़तोड़ चालान काटे। पुलिस ने 166 चालान काटते हुए चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया और भविष्य में नियमों की उल्लंघना करने वालों से इससे से भी ज्यादा सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी। 

 
 
कॉलेज मार्ग पर डी.एस.म्पी. मुख्यालय निखिल रसगोत्रा के अगुवाई में थाना प्रभारी अमित सांघड़ा, हटली चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह और वूमेल सेल इंचार्ज संजीवन ज्योति ने नाका लगाकर वाहनों के चालान काटे। इस दौरान कई दुपहिये वाहन चालक बिना कागजात, बिना हेल्मेट के ही गंतव्य को जा रहे थे। हालांकि इस दौरान नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों ने चालान से बचने के लिए तर्क भी दिए लेकिन अधिकारियों ने सीधे तौर पर इसे नियमों की उल्लंघना बताते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। कई चालकों ने नाका देख अपना रूट ही बदल लिया था। डी.एस.पी. निखिल रसगोत्रा ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कई चालक नियमों की उल्लंघना करते हुए रैश ड्राइविंग भी करते हैं जिनपर भी शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS