ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सीआईजे को पत्र लिख मुख्यमंत्री शिवराज ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने का अनुरोध
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2018 3:27:56 PM
सीआईजे को पत्र लिख मुख्यमंत्री शिवराज ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने का अनुरोध

भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चियों से रेप की बढ़ती वारदातों के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  रेप केस की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर जल्द सुनवाई का अनुरोध उनसे किया है। सीएम ने पत्र में लिखा है कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के दोषियों को फांसी की सजा के प्रावधान को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है। बच्चियां को देवी दुर्गा का रूप बताते हुए पत्र में कहा गया है कि रेप केस की प्राथमिकता के आधार पर जल्दी सुनवाई समाज में एक नज़ीर बनेगी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मन में सजा का डर बना रहेगा।  


सीएम ने सीजेआई को लिखे पत्र में लिखा है कि रेप की कुछ घटनाओं से देशभर के लोगों मे गुस्सा भरा हुआ है। पत्र में कहा गया है कि रेप केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने और जल्द न्याय से पीड़िता की मानसिक पीड़ा कम होगी। पत्र में अनुरोध किया गया है कि ऐसे मामलों में जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित की जाए या मौजूदा तंत्र में ही ऐसे मामलों की प्राथमिकता से सुनवाई की जाए। पत्र में इंदौर में तीन महीने की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि इस मामले में जांच सात दिन में और सुनवाई 22 दिन में पूरी कर ली गई थी। इंदौर की अदालत ने इस मामले में 22 दिन में सुनवाई पूरी करते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई थी।


उन्होंने देश के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि ऐसे मामलों की प्राथमिकता से जल्द सुनवाई की जाए। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर और सतना में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। हालांकि दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS