ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
दिल्ली में एक ही घर से मिले 11 शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2018 3:29:29 PM
दिल्ली में एक ही घर से मिले 11 शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक घर से 11 लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सभी शव घर के अंदर रस्सी से लटके हुए थे और कुछ के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। मरने वाले लोगों में सात महिलाएं और चार पुरुष हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

मृतकों में परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय महिला नारायण की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं अन्य मृतकों में महिला नारायण की सबसे बड़ी विधवा बेटी प्रतिभा (60), प्रतिभा की बेटी प्रियंका (30), बुजुर्ग महिला नारायण का बड़ा बेटा भूपि (46), भूपि की पत्नी सविता (42), भूपि की बेटी नीतू (24), भूपि की छोटी बेटी मीनू (22), भूपि का छोटा बेटा धीरू (12), मां नारायण का छोटा बेटा ललित (42), ललित की पत्नी टीना (38), ललित के 12 साल का एक बेटा मृतकों में शामिल है।

पुलिस ने बताया कि इनमें 10 शव जाल के फंदे में लटके मिले जबकि एक बुजुर्ग महिला का शव फर्स्ट फ्लोर से बरामद किया। वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि पूरा परिवार पिछले 22-23 सालों से यहां रह रहा था, सभी में काफी प्यार था, कभी कोई झगड़े की बात सामने नहीं आई। इनका दूध, प्लाईवुड और किराना का कारोबार था। वहीं मृतका नारायण का तीसरा बेटा चित्तौड़गढ़ में रहता है, वह सिविल कांट्रेक्टर है।

इनकी दूध की दुकान होने पर लोग यहीं से दूध लेते थे। आज सुबह भी एक पड़ोसी दूध लेने गया तो देखा कि दुकान बंद थी लेकिन घर का दरवाजा खुला था। उसने अंदर जाकर देखा तो घर के कुछ सदस्यों के शव जाल के फंदे में लटके हुए थे। पड़ोसी ने इसकी सूचना इलाके को दी और पुलिस को सूचित किया गया। एक साथ परिवार के सभी सदस्यों की इस तरह मौत से पुलिस भी हैरान है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS