ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राजीव कुमार के बाद अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के अगले मुख्य सचिव
By Deshwani | Publish Date: 27/6/2018 7:07:15 PM
राजीव कुमार के बाद अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के अगले मुख्य सचिव

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार इसी महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहें हैं। लिहाजा यूपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इसके लिए होड़ मची है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अनूप चंद्र पांडेय यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे। इस पर बुधवार शाम आदेश जारी कर दिया गया है।

 
बता दें कि, अनुप चंद पांडेय उत्तर प्रदेश के आईडीसी हैं, जिनका कार्यकाल 2019 तक है। इनके नाम पर कोई विवाद नहीं है। इन्होंने किसान कर्जमाफी और इंवेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन कराए। इसके लिए इन्हें इनाम भी मिला है। अनूप चंद्र मुख्यमंत्री के करीबी भी माने जाते हैं। जातीय समीकरण भी इनके हक में जाता है।
 
वहीं, इस फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें संघ ने 2019 के आमचुनाव में जीत की जिम्मेदारी योगी को सौंप दी है, साथ ही उन्हें फैसले लेने की भी खुली छूट दे दी है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS