ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्यमंत्री योगी बोले : रामसेवकों पर गोलियां चलाने वाले भी राम जन्मभूमि की बात करने लगे हैं
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2018 6:30:09 PM
मुख्यमंत्री योगी बोले : रामसेवकों पर गोलियां चलाने वाले भी राम जन्मभूमि की बात करने लगे हैं

अयोध्या। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी छठवीं बार अयोध्या पहुंचे। सरयू महोत्सव के शुभारंभ पर सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम की कृपा से राम मंदिर बनेगा। उन्होने संत समाज को भरोसा दिलाया और कहा कि धैर्य रखें, जल्द अयोध्या मामले का समाधान होगा। इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने रामसेवकों पर गोलियां चलाई वो भी आज राम जन्मभूमि की बात कर रहे हैं, यही हमारी विजय है। राम मंदिर निर्माण बहुसंख्यक समाज की इच्छा है। कुछ दिन और धैर्य रख लीजिए बहुत जल्द इसका निर्माण होगा। सरयू महोत्सव कार्यक्रम के लिए योगी सरकार ने दस लाख रुपये की सहायता राशि भी दी। बता दें कि सरयू नदी की आरती वाराणसी में होने वाली आरती की तरह ही होगी।

 
सीएम योगी के दौरे का मकसद संतों के सामने राम मंदिर निर्माण के प्रति सरकार का नजरिया बताना है। सीएम योगी यहां राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मदिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जगद्गुरु शंकराचार्यों के अलावा देशभर से करीब 10 हजार संतों के जुटने की संभावना है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या की गौशाला भी जाएंगे।
 
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी संत सम्मेलन में शामिल होने के बाद राम लला के दर्शन करने राम जन्मभूमि भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री संत सम्मेलन में मंदिर निर्माण को लेकर संतों की आशंकाओं को दूर करेंगे। इसके अलावा संत सम्मेलन में सामाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक, गोरक्षा और निर्मल गंगा के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS