ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
डॉक्टराें की लापरवाही से गई 6 मरीजाें के आंखाें की राेशनी, मचा हड़कंप
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2018 3:46:13 PM
डॉक्टराें की लापरवाही से गई 6 मरीजाें के आंखाें की राेशनी, मचा हड़कंप

वाराणसी। भगवान का दूसरा रुप कहे जाने वाले डॉक्टर की घाेर लापरवाही सामने आई है। मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डॉक्टराें द्वारा कई मरीजाें के आंखाें का अॉपरेशन किया गया जिससे उनके आंखाें की राेशनी चली गई। अस्पताल में मरीजाें आैर तीमारदाराें के हंगामे के बाद हड़कंप मच गया है। 
 
मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गदौलिया स्थित एक ट्रस्ट द्वारा संचालित मारवाड़ी हिंदू अस्पताल का है। यहां मोतिया बिंद के 6 मरीज के आंख का आपरेशन किया गया। लेकिन आंखाें की राेशनी आने की बजाए उनकी जिंदगी में अंधेरे छा गया। सभी मरीजाें के आंख की राेशनी चली गई। 
 
दरअसल इन सभी 6 मरीजों के आखों का आॅपरेशन अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डाॅ सन्नी गुप्ता द्वारा 12 जून काे किया गया था। लेकिन जब मरीजों के आखों की पट्टी खुली तो उनको बजाए कुछ दिखाई देने के आंखों के आगे अंधेरा छा गया। खास बात ये कि ऐसा एक दो मरीजाें के साथ नहीं बल्कि उस दिन आॅपरेशन हुए सभी 6 मरीजों के साथ ऐसा हुआ। फिर क्या था, चिकित्सकों ने किसी न किसी बहाने मरीजों को आश्वासन की घुट्टी पिलाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। यहां तक कि अस्पताल के चिकित्सकों ने बाहर के नेत्र चिकित्सकों को भी मरीजों को दिखाया, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। जिसपर पीडित मरीजों के सब्र का बांध टूट गया। अब सभी चाहते हैं कि उनके आखों की रौशनी वापस लौटाई जाए।
 
वहीं आधा दर्जन मरीजों के आखों की राेशनी चली जाने से वाराणसी स्वास्थ विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में सीएमओ डॉ. बीबी सिंह के नेतृत्व में एक चिकित्सकों की टीम पहुंची जिसने सभी 6 मरीजों की जांच की और बताया कि अभी भी राेशनी में इनकी आखें रिस्पांस कर रहीं हैं। सभी मरीजों का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जायेगा। इसके अलावा अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 
 
वहीं प्रशासन की ओर से जांच के लिए पहुचे एडीएम सिटी विरेंद्र पांडेय ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच सीएमओ द्वारा किया जा रहा है। वजह दवा या लापरवाही भी हो सकती है। 
 
 
मारवाड़ी हिंदू अस्पताल के प्रबंधक सदस्य रवि का कहना है कि लापरवाही हुई है, लेकिन जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया है। अभी वाराणसी के सीनियर डाॅक्टरों को दिखाया गया है और आगे भी पूरी तरह से मदद करने की कोशिश की जायेगी।
 
गाैरतलब है कि वाराणसी में आधा दर्जन मरीजों के आंख की रोशनी के जाने की घटना ने एक बार फिर बीएचयू की उस घटना की याद ताजा कर दी है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों का ठीक इसी तरह मोतियाबिंद के आॅपरेशन के बाद आखों की राेशनी चली गई थी। उस मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो इस घटना में दोषी चिकित्सकों पर होने वाली कार्रवाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS