ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कर्नाटक में भारी बारिश ने रोकी जीवन की रफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2018 11:13:56 AM
कर्नाटक में भारी बारिश ने रोकी जीवन की रफ्तार

नई दिल्ली। मानसून धीरे-धीरे देश के भीतर फैल रहा है। पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों तक मानसून पहुंच गया है और अगले दो दिनों में वह उड़ीसा के कुछ और इलाकों तथा बंगाल की खाड़ी के उत्तरपश्चिमी क्षेत्र के बाकी हिस्सों में इसके पहुंचने की उम्मीद है। कर्नाटक से बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां पिछले 2 महीनों में बारिश के कारण 104 लोगों की मौत हो चुकी है।


मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणपश्चिमी मानसून कल तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा। अगले दो से तीन दिन के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ ही राज्य के तटीय जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस बीच, तटीय चौबीस परगना जिले के पोर्ट कैनिंग में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 44.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 


दक्षिण पश्चिमी मानसून के उत्तर दिशा की ओर तेजी से बढने के बीच देश के पश्चिमी तट पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मछुआरों को गहरे समु्द्र में नहीं जाने की सलाह दी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, गोवा और दक्षिणी कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS