ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास आधुनिक हथियार थे : बिग्रेडियर चौहान
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2018 5:39:43 PM
केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास आधुनिक हथियार थे : बिग्रेडियर चौहान

 श्रीनगर।  सेना ने सोमवार को कहा कि उतर कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाडा जिला के केरन सेक्टर में गत रात सेना द्वारा मारे गए छह आतंकियों के पास आधुनिक हथियार और उपकरण थे।  आज प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए फुर्रियान बिग्रेड के बिग्रेडियर वी.एस. चौहान ने दावा किया कि सीमा के उस पार से घुसपैठ करने के लिए लॉन्च पैड पर कई आतंकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।  सैन्य कमांडर ने कहा कि जैसे कि आप पहले से जानते हैं कि टंगडार और केरन सेक्टर में पिछले एक  महीने से आतंकी विरोधी अभियान चल रहा है जिनमें दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि सेक्टर में घुसपैठ होने की संभावना है क्योंकि इन आतंकियों को पकडऩे के लिए हमने कई हस्ताक्षेप समूहों को रखा है।

 
 
उन्होंने कहा कि गत 9 और 10 जून की रात को यह आतंकी इस तरफ चले आए जहां पहले से घात लगाई गई थी और उनको चुनौती दी गई। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और उस समय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी और आतंकियों को घेर लिया। घुसपैठियों ने घेराबंदी को तोडऩे की कोशिश की और मौके पर सर्तक सैनिकों और कमांडरों ने उन्हे ऐसा करने की इजाजत नहीं दी।  अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारुद, खाद्य सामान और अन्य उपकरण बरामद किया गया हैं। बरामाद किए गए सामान में छह 7.6 एम.एम. ए.के47 राइफल, पिस्तौल मैगजान के साथ, राउंड, कार्ट 7.62 एम.एम. ए.के.-47 यू.बी.जी.एल.एस., ग्रेनेड यू.बी.जी.एल.एस., हैंड ग्रेनेड और दवा और खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार के उपकरण शामिल हैं। बरामद किए गए सामान से पता चलता है कि यह सामान पाकिस्तान से है क्योंकि खाद्य पदार्थ, अन्य उपकरणों पर पाकिस्तान के निशान साफ दिख रहे हैं। 
 
 
अधिकारी ने कहा कि जहां तक पहचान का सवाल है हम उनको पहचानने में सक्षम नहीं रहे। यह निश्चित रुप से विदेशी आतंकी हैं और उनकी पहचान को पुलिस तथा अन्य एजैंसियों द्वारा स्थापित किया जाएगा। हालांकि, बरामद किए गए सामान से लगता है कि यह समूह लश्कर-ए-तोयबा से संबंधित था। उन्होंने कहा कि सैनिक एल.ओ.सी. पर सतर्क हैं। हम इस तरह के किसी भी तरह की कोशिश को विफल कर देंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS