ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2018 2:01:01 PM
मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई। मुंबई में आज सुबह एक बार फिर से भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है और ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। भारी बारिश का विमान सेवा पर भी असर पड़ा है। पिछले 12 घंटों में शहर में 75-95 सेमी। बारिश हुई है। सुबह करीब 30 मिनट तक हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। जिसमें माहिम, मिंडमाता, परेल और मरीन ड्राइव की सड़के भी शामिल हैं।


खराब मौसम की वजह से दो फ्लाइट्स की उड़ान रद्द हो चुकी है। जबकि कई विमान तय समय से देरी से उड़ान भर रहे हैं। हालांकि अब तक कोई ट्रेन कैंसल नहीं हुई है लेकिन यात्रियों के मुताबिक ट्रेनें भी लेट चल रहीं हैं।


गौरतलब है कि आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अभी कर्नाटक तक पहुंच गया है और ये तेजी से कोंकण तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई समैत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस दौरान घर से बाहर ना निकलें। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लगभग 75 फीसदी से ज्यादा मौसम केंद्रों ने दक्षिण कोकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS