ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मंदसौर में राहुल गांधी की रैली आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2018 10:36:46 AM
मंदसौर में राहुल गांधी की रैली आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भोपाल। मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग की पहली बरसी के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां 'किसान समृद्धि संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे। रैली को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी, ऐसे में आज रैली में किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और मारे गए किसानों के परिजन भी इस रैली में राहुल के साथ मंच साझा करेंगे। कांग्रेस का दावा है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग जुटने की संभावना है। राज्य में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है और माना जा रहा है कि इस रैली से राहुल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को भी घेरेंगे। 


राहुल गांधी 12:30 एयर स्ट्रिप से मंदसौर पहुंचेंगे। 12:50 पर राहुल गांधी सभा स्थल पर पहुंचेंगे और पिपलिया मंडी से मंदसौर तक 18 किलोमीटर का रोड शो कर सकते हैं। मंदसौर में सभा के मंच पर राहुल गांधी के साथ पिछले साल किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजन मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की सभा स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर गाड़ी पार्क करनी होगी। राहुल गांधी कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग विमानों से एयर स्ट्रिप से मंदसौर पहुंचेंगे। 


पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर जिले में करीब 1500 जवानों की फोर्स तैनात की गई है। इसमें से करीब 1000 जवानों को हेलीपेड से लेकर राहुल के सभा स्थल के रास्ते पर लगाया गया है। खबरों की मानें तो राहुल गांधी की रैली स्थल पर ड्रोन सहित कुल 40 कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS